
नई दिल्ली। देश के छोटे गांवों से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक के नौजवानों का सपना होता है कि वे देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पदों पर काम करें। यही कारण है कि देश में होने वाली सभी सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं के लिए देश के एक छोटे से गांव से लेकर राजधानी दिल्ली के छात्र भी इसकी तैयारियों में जी-जीन से जुट जाते हैं। किसी भी शख्स के लिए आईएएस पद पर कार्यरत होने एक सपने जैसा है। आईएएस पद पर कार्यरत होना न सिर्फ गर्व की बात है बल्कि आपकी आगे की पूरी ज़िंदगी भी संवर जाती है। लोग तो लोग बड़े-बड़े अधिकारी भी आपको सलाम ठोकते हैं।
चलिए अब आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं हैं। अजय देवगन की फिल्म सिंघम तो देखी ही होगी। याद है न फिल्म का एक सीन जिसमें पूरा गांव सिंघम के लिए पुलिस प्रशासन से पंगा लेने के लिए तैयार हो जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी केवल 2 महीने के ही सफर में ट्रेनी के तौर पर कार्यरत आईएएस ऑफिसर राजा गणपति ने इतने से दिनों में इतना काम किया कि गांव वाले उन्हें अपना भगवान मान बैठे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजा गणपति के तबादले की खबरें जैसे ही लोगों को मालूम हुई, वे सड़कों पर उतर आए। कई गांवों के लोग राजा के समर्थन में नारेबाज़ी करने लगे। यकीम मानिए वो सीन बिल्कुल सिंघम फिल्म जैसा ही था।
राजा के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास देखते हुए प्रशासन को झुकना पड़ा, और अपना फैसला वापस ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजा 2015 बैच के अधिकारी है। बताते चलें कि राजा ने पहले ही अटेंप्ट में परीक्षाएं पास कर ली थी। इसके अलावा राजा गणपति ने चेन्नई से एमबीबीएस की परीक्षा भी पास कर चुके हैं। बताया जाता है कि पोस्टिंग के बाद से ही राजा ने अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया था। उन्होंने कई खतरनाक खनन माफिया और गंदगी फैलाने वालों की अक्ल ठिकाने लगा दी थी।
Published on:
18 Dec 2017 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
