
इजरायल की एक हाई लेवल की टीम दिल्ली के लिए रवाना।
नई दिल्ली। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट की डिटेल जानकारी आत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष अधिकारियों ने दी। इस बात के संकेत मिले हैं कि ब्लास्ट की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक जांच में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद कर सकता है। मोसाद ने भारतीय जांच एजेंसियों से घटना के बाद जरूरी जानकारी साझा की। इजरायल दूतावास के डिप्लोमैट रॉन मलका ने बताया है कि ब्लास्ट एक आतंकी हमला भी हो सकता है।
दूसरी तरफ इस घटना के बाद इजरायल की एक टीम नई के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में डिप्लोमैट, वहां के एनएसए और डीजी लेवल के अधिकारी सहित मोसाद के भी अधिकारियों के शामिल होने की सूचना है।
बता दें कि कल नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के बाद से अभी तक की जांच में कई तरह के सुराग मिले हैं। जांच एजेंसी को इरान के परमाणु वैज्ञानिक और जनरल सुलेमानी की मौत के लिंक मिले हैं। भारत सरकार ने इजरायल को घटना की गंभीरता से जांच और वहां के नागरिकों के सुरक्षा का भरोसा दिया है।
Updated on:
30 Jan 2021 11:59 am
Published on:
30 Jan 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
