17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IFFI ज्यूरी के 6 सदस्यों ने स्मृति ईरानी को लिखा खत, फिल्मों को हटाने पर जताई चिंता

फिल्म को महोत्सव से बाहर किए जाने को लेकर पहले ही IFFI के हेड सुजॉय घोष अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Nov 20, 2017

smriti irani

Smriti Irani

नई दिल्ली: फिल्म 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को 48 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से बाहर किए जाने को लेकर 13 सदस्यों की ज्यूरी में 6 सदस्यों ने इस पर नाराजगी जताई है और इस संदर्भ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है। IFFI के इंडियन पैनोरमा की 13 लोगों की ज्यूरी में 6 सदस्यों ने 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को बाहर निकालने को लेकर स्मृति ईरानी को चिठ्ठी लिख कर चिंता जताई है। ये इवेंट 20 नवंबर से गोवा में शुरू होने जा रहा है।

IFFI हेड ने दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि IFFI ने पिछले सप्ताह इन दोनों फिल्मों को महोत्सव में शामिल करने से इनकार कर दिया था। सनल सरकार के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'एस दुर्गा' और रवि जाधव के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म 'न्यूड' विवादों में है। इस मामले को लेकर IFFI ज्यूरी के हेड सुजॉय घोष समेत 3 लोगों ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। आपको बता दें कि सुजॉय ने विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘कहानी’ का निर्देशन किया था। उन्होंने दोनों फिल्मों को ऐसे हटाए जाने को लेकर हैरानी जताई है।

इन 6 मेंबरों ने लिखी स्मृति ईरानी को चिट्ठी
वहीं अब ज्यूरी के जिन 6 सदस्यों ने स्मृति ईरानी को खत लिखा है, उसमें भारतीय पैनोरमा विनियमों के अनुसार फाइनल कहने वाले ज्यूरी को कोई भी सूचना, चर्चा या सहारा के बिना दो फिल्मों को महोत्सव से बाहर करने पर अपनी चिंता जताई हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को खत लिखने वाले और IFFI के इस कदम पर चिंता जाहिर करने वाले लोगों में सतरूपा सन्याल, सचिन छाते, सुरेश हेबलीकर, हरि विश्वनाथ, रूचि नरेन और गोपी देसाई का नाम शामिल है।

सेंसर बोर्ड ने दोनों फिल्मों पर लगा दी थी रोक
पत्र में इन दोनों फिल्मों का बचाव करते हुए कहा गया कि ये फिल्में सेक्स और महिला सशक्तिकरण पर होने वाली चर्चाओं की दिशा में हमारा एक अहम कदम है और उनके हिसाब से काफी महत्वपूर्ण भी है। आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 26 फीचर फिल्मों और 16 नॉन फीचर फिल्मों को पैनोरमा कैटेगरी के लिए चुना था। इसी में 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को शामिल नहीं किया गया था। इससे पहले भी मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ के मुंबई में प्रदर्शन को लेकर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी थी। मंत्रालय ने इस फिल्म पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने की बात कही थी।