
Heavy Rain Alert
नई दिल्ली। मानसून की बारिश ने इस समय मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी जमकर आफत मचाई हुई है, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून की बारिश लोगों को बहुत तरसा रही है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग की तरफ से एक ताजा अपडेट आया है, जिसमें गुरुवार को दिल्ली और आसपास के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली, एनसीआर, राज्स्थान, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की आंशका जताई है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में अब लगातार तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा तो वहीं केरल और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात और गोवा में भी आज बारिश कहर बरपा सकती है, इसलिए यहां 24 घंटे का अलर्ट जारी है।
दिल्ली-एनसीआर को अगले कुछ दिन तक भिगोएगी बारिश
मानसून की दस्तक के बाद भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी भी उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है, जिसका नतीजा है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके उमस झेल रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है अब तक दिल्ली में सामान्य से 19 पर्सेंट बारिश कम हुई है। इस समय मॉनसून दिल्ली के साउथ से नॉर्थ वेस्ट की तरफ बढ़ रहा है और अब यहां बारिश का दौर थमने वाला नहीं है तो वहीं केरल और एमपी में बीते दो दिनों से बारिश ने काफी उत्पात मचाया है। विभाग के मुताबिक आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, सागर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है और इसी कारण ये इलाके हाई अलर्ट पर हैं।
केरल में नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला
उत्तर-भारत के राज्यों के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी बारिश का कहर देखने को मिलने वाला है। केरल में पिछले 3 दिनों से जमकर बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में ये सिलसिला थमने वाला नहीं है। केरल के अंदर बारिश की वजह से तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया गया है। आने वाले 24 घंटे इस राज्य पर भारी है और इसी वजह से यहां अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा आज गुजरात, ओडिशा, गोवा और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ओर कर्नाटक के उत्तरी आंतिरिक हिस्सों में अलग अलग स्थानों भारी बारिश का अनुमान है।
Updated on:
19 Jul 2018 09:50 am
Published on:
19 Jul 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
