मौसम विभाग का अनुमान, अगले कुछ मिनटों में आपके शहर में हो सकती है जोरदार बारिश
भारतीय मौसम की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार अगले कुछ मिनटों में दिल्ली एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्ली। बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर और देश के बाकी इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। जिसने ठंड को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। दिल्ली एनसीआर में पूरी रात बारिश होने के बाद भी बादल छाए हुए हैं। फिर से बारिश होने की संभावना भी है।मौसम विभाग की ओर से इस बारे में भविष्याणी भी कर दी है। भारतीय मौसम की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार अगले कुछ मिनटों में दिल्ली एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi, Rewari, Kosali, Bhiwarim Mahendargarh, Charkhidadri, Mattanhai, Farukhnagar, Jhajjar, Rohtak, Meham, Gohana, Jind, Sonipat, Kharkhoda, Panipat during next 2 hours: IMD pic.twitter.com/TSZWbavzq0
— ANI (@ANI) January 5, 2021
आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली, रेवाड़ी, कोसली, भिवारी महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मट्टनहाई, फरूखनगर, झज्जर, रोहतक, मेहम, गोहाना, जींद, सोनीपत, खरखौदा, पानीपत के अलावा उत्तर भारत के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कृषि वैज्ञानिकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह बारिश रबि की फसल के लिए काफी फायदेमंद होगी। खासकर गेहूं के लिए यह वरदान हो सकती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi