25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान इन राज्यों में जोरदार बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं।

2 min read
Google source verification
heavy rain

नई दिल्ली। मानसून जाने से पहले अपना असर दिखा रहा है। उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब , महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान इन राज्यों में जोरदार बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी।

यूपी-बिहार में रेड अलर्ट

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में 104 और बिहार में 25 लोगों की मौत हो गई हैं। यूपी और बिहार के कई जिलों में गुरुवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में रेड अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर, अभी तक हो चुके कई इलाके आतंकियों से मुक्त

बिहार के 15 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से ठप है। शहर में सभी जगहों पर जलजमाव की स्थिति है।

कई इलाकों में 2 से 8 फीट तक पानी भरा हुआ है। बारिश का आलम ये है कि अस्पताल से लेकर रेल यातायात भी ठप पड़ा रहा है। प्रशासन ने कई हेल्प लाइन नंबर जारी किए।

पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, मधुबनी, भागलपुर, खगरिया समेत कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। NDRF की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

वहीं उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल इलाका भी बारिश और अतिवृष्टि की चपेट में है। गोरखपुर, जोनपुर, भदोही, मिर्जापुर, समेत कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। राज्य की सारी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक 104 लोगों की मौोत हो गई है।

महाराष्ट्र में बारिश होने से लोगों का जीवन ठप पड़ा है। भारी बारिश के चलते मुंबई और पुणे में 14 लोगों की मौत हो गई। लोगों को वहां से बचाने के लिए गाड़ियां लगाई गई है।