26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ी इलाकों के लिए IMD मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert, मौसम ने मचाई आफत

Highlights- हाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड (Uttarakhand) व हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते (Weather Update) आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है- भारी बारिश से बाढ़ जैसा माहौल हो गया है- लगातार हो रही बारिश कम ( Weather Alert) होने का नाम नहीं ले रही है

2 min read
Google source verification
IMD issues Orange Alert for Kerala, Predicts Very Heavy Rainfall in many States/UT

IMD issues Orange Alert for Kerala, Predicts Very Heavy Rainfall in many States/UT

नई दिल्ली. लगातार हो रही भारी बारिश पहाड़ी इलाकों में कहर बरपा रहा है। कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से रोड व पहाड़ धंस गए हैं। बारिश इतनी तेज है कि पहाड़ टूट ( Weather Forecast) कर गिर गए हैं। पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड (Uttarakhand) व हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते (Weather Update) आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से बाढ़ जैसा माहौल हो गया है।

लगातार हो रही बारिश कम ( Weather Alert) होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मौसम विभाग ( India Meteorological Department) ने आने वाले दो - तीन दिन भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं बारिश की वजह से (Weather Department) बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पहले ही प्रभावित है। उत्तराखंड में भारी बारिश (Weather Forecast Report) के बाद हुए भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ धाम के निकट लामबगड़ में हाईवे ( Weather Alert) दूसरे दिन भी नहीं खोला जा सका। वहीं, गुप्तकाशी के पास सड़क धंसने से आवाजाही प्रभावित हुई है।

आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ( Weather Department) (IMD) ने आने वाले दिनों में टिहरी एवं नैनीताल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून के लिए ऑरेंज अलर्ट (Weather Orange Alert) जारी किया गया है।

नाले उफान पर आ गए

बता दें कि भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ( Weather forecast t Report) लामबगड़ के दोनों ओर बहने वाले नाले उफान पर आ गए हैं। जिससे सड़क पर मलबा आने से मार्ग बाधित है। हालांकि, मलबा साफ करने की कोशिश की जा रही है।

पांच घंटे तक बंद रहा नेशनल हाईवे

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी कई दिन से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सोलन में हाईवे पर पहाड़ का हिस्सा टूट कर आ गिरा। जिसकी वजह से कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 कई घंटे तक पूरी तरह बंद रहा। हालांकि, मलबा हटाने के बाद हाईवे को एक तरफ से खोल दिया गया। भारी बारिश के बाद कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा जारी है।