
नीति आयोग योजना और रणनीतिक मसलों पर सरकार की सर्वोच्च इकाई है।
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि और किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की 6ठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर्स शामिल होंगे।
इस बारे में पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सवा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे मुद्दे एजेंडा में शामिल हैं।
केंद्रीय थिंक टैंक की सर्वोच्च इकाई है नीति आयोग
नीति आयोग की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। बताया गया है कि अमरिंदर सिंह की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी जगह बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं।
बता दें कि नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है। यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई भी है।
Updated on:
20 Feb 2021 08:45 am
Published on:
20 Feb 2021 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
