22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

अमरिंदर सिंह और ममता बनर्जी की बैठक में शामिल होने की उम्मीद कम। सीएम की जगह मनप्रीत बादल लेंगे बैठक में हिस्सा।

less than 1 minute read
Google source verification
Pm modi

नीति आयोग योजना और रणनीतिक मसलों पर सरकार की सर्वोच्च इकाई है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि और किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की 6ठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर्स शामिल होंगे।

इस बारे में पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सवा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे मुद्दे एजेंडा में शामिल हैं।

केंद्रीय थिंक टैंक की सर्वोच्च इकाई है नीति आयोग

नीति आयोग की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। बताया गया है कि अमरिंदर सिंह की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी जगह बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं।

बता दें कि नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है। यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई भी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग