हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला के संयोजक कृष्णा कुमार ने बताया कि इसके लिए समूचे प्रदेश से छात्र आएंगे। इनमें स्कूली छात्र और कॉलेज के छात्र भी होंगे। हालांकि स्कूली छात्रों की संख्या अधिक होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की युवा पीढ़ी इस तरह से गुडग़ांव से वंदे मातरम गीत के जरिए राष्ट्रीय का संदेश देगी और वॉयस ऑफ यूनिटी कार्यक्रम विश्व रिकॉर्ड के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। यही नहीं, इस दौरान 500 से अधिक कलाकार कत्थक डांस व वाद्य यंत्र की प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रभक्ति से जुड़े अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।