18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूहे को दी शोले के ठाकुर की तरह सजा, छड़ी से पीटा…वीडियो वायरल

मैसूर में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में आटा और चावल खाने की चूहे को सजा दी। उसके चारों पैर बांधकर बेंत से पीटा।

2 min read
Google source verification

image

Dharmendra Chouhan

Oct 26, 2017

Mysore shopkeeper ties a MOUSE to jar and beats it with a stick5

मैसूर. कभी देश का सबसे स्वच्छ शहर रहे मैसूर में एक मूक जानवर के साथ बुरे व्यवहार की खबर आई है। मैसूर में एक दुकानदार ने एक चूहे को चारों पैरों को एक प्लास्टिक के डिब्बे से बांधकर सजा दी है। इतना ही नहीं दुकानदार ने उसे छड़ी से पीटा भी है। इसका एक वीडियो जारी हुआ है। इसमें दुकानदार चूहे को छड़ी से पीटते हुए कह रहा है कि बता क्या अब मेरी दुकान से चावल खाएगा..अनाज खाएगा। दरअसल दुकानदार चूहे से परेशान था। चूहा रोज उसकी दुकान में रखे सामान के बोरों को काटता था, जिससे उसका काफी नुकसान होता था। दुकानदार का कहना है कि चूहे ने सिर्फ अनाज ही नहीं खाया उसका दूसरा अन्य नुकसान भी किया है, जिससे उसको काफी आर्थिक हुआ है। जिस समय वीडियो बनाया जा रहा है। उस समय दुकानदार रमन्ना का दोस्त कह रहा है कि हम इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक लगा देंगे तो यह और अच्छा लगेगा।

लोगों में नाराजगी कहा, जानवर के साथ ऐसा करना गलत
इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी लोगों ने इसकी आलोचना की है। उनका कहना है कि कोई कैसे किसी मूक चूहे के साथ ऐसा निर्दयता से व्यवहार कर सकता है। मैसूर में पशु कल्याण अधिकारी एंथनी रूबीन का कहना है कि इस तरह से किसी जानवर को यातना देना अपराध है। ऐसे लोग समाज के लिए गंभीर खतरा है। इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि उसे पता चल सके कि क्या सही और क्या गलत है। उसे पता चलना चाहिए कि जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।

चाइना में भी चूहे को बांधा था
जनवरी महीने में चीन में भी एक चूहे को ऐसी ही सजा दी गई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थी। चूहे के चारों पैर रस्सी से बंधे थे और उसके गले में एक पर्चा लटक रहा है। जिसपर चीनी भाषा में लिखा है कि चूहा स्टोर से चावल चोरी करने का दोषी है। जिसने इसे पोस्ट किया था उसने लिखा था कि मेरे एक दोस्त को स्टोर के वेयर हाउस में छोटा सा चूहा मिला। इसे गिरफ्तार किया गया और फिर इसके गले में पोस्टर लगाकर कर सार्वजनिक तौर पर इसका अपमान किया गया। बेचारा चूहा! अब वह अपना नया साल कैसे गुजारेगा?Ó