27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-इजरायल मिलकर करेंगे बराक-8 मिसाइल का परिक्षण

यह मिसाइल दुश्मन की ओर से दागी जाने वाली मिसाइलों, विमान और ड्रोन के खिलाफ शक्तिशाली ढाल की तरह काम कर सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Aug 02, 2015

barak-8 missile

barak-8 missile

नई दिल्ली। भारत
और इजरायल जमीन से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक 8 मिसाइल का परीक्षण इस
महिने कर सकते हैं। दोनों देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर इसको तैयार किया है। यह
मिसाइल दुश्मन की ओर से दागी जाने वाली मिसाइलों, विमान और ड्रोन के खिलाफ
शक्तिशाली ढाल की तरह काम कर सकती है। इजरायल में होने वाला यह परीक्षण अगर सफल हो
जाता है तो सितंबर से पहले एक भारतीय पोत से इसका एक और परीक्षण किया जाएगा।

रक्षा विभाग से जुडे सूत्रों के अनुसार इस परीक्षण के बाद बराक-8 को भारतीय
युद्धपोतों में प स्थापित किया जा सकता है। पिछले साल नवंबर में इजरायल में इस
मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। पहले मिसाइल को भारतीय पोत से दागा जाना था,
लेकिन रक्षा सूत्रों का कहना है कि अब इसे पहले इजरायल के पोत से दागा
जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि पिछले परीक्षण के बाद भारतीय नौसेना ने कुछ
बदलावों की अनुशंसा की थी जिसे कर दिया गया है। आगामी परीक्षण में यह देखा जाना है
कि क्या बदलाव सफल हैं। इसके बाद भारतीय पोत पर परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण के
लिए जिस भारतीय पोत का इस्तेमाल हो सकता है।

परीक्षण नौसेना की ओर से छोड़ी
गई एक मिसाइल के पर किया जाएगा। मिसाइल को इस्त्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज, भारत के
डीआरडीओ, इस्त्राइल के "एडमिनिस्ट्रेशन फॉर द डेवलपमेंट ऑफ वेपन्स एंड टेक्नोलॉजिकल
इंफ्रस्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल तथा दूसरी कंपनियों की ओर से संयुक्त रूप से
विकसित किया जा रहा है। बराक-8 को भारतीय नौसेना के लिए बड़ी संपत्ति माना जा रहा
है क्योंकि इसमें पाकिस्तान और चीन की नौसेना की ओर से दागे जाने वाले किसी भी पोत
रोधक मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें

image