
शहीद कर्नल संतोष बाबू: 9 साल की बेटी ने पिता को दी श्रद्धाजंलि, तस्वीर देख नम हो जाएंगी आंखें
नई दिल्ली।
India-China Standoff Update: लद्दाख में गलवान घाटी ( Galvan Valley ) में भारत-चीन सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में कर्नल बी. संतोष बाबू ( Martyred Col. Santosh Babu ) समेत भारतीय सेना के 20 जवान शहीद ( 20 Soldiers Martyred ) हो गए। शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू की 9 साल की बेटी ( 9 Year Old Daugther ) की एक भावुक करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया ( Social Media ) वायरल हो रही है।
तस्वीर में हाथ जोड़कर खड़ी मासूम बेटी अपने पिता की तस्वीर को लगातार निहार रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।
वहीं, देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि कर्नल बी. संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के रहने वाले थे।
उनके माता-पिता अभी भी यहीं रहते हैं। वहीं, कर्नल की पत्नी और दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं। बेटी नौ साल की है और बेटा चार साल का।
भावुक हो रहे लोग
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, मेरी आंखों में आंसू हैं और मैं निशब्द हूं। जय हिंद। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, बाबा मैं तेरी बिटिया, टुकड़ा हूं तेरे दिल का, बदला मैं लूंगी तेरा, ये वादा रहा मेरा। एक ने लिखा, परियों वाली कहानी मुझे रुलाती हैं, बाबा आपकी याद बहुत सताती हैं...
Updated on:
17 Jun 2020 07:00 pm
Published on:
17 Jun 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
