26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय डाक विभाग ने जारी किया ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

अब पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली सर्विसेज के खिलाफ एक टोल फ्री नंबर शिकायत कर सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 12, 2016

India post

India post

नई दिल्ली। अब आप पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली सर्विसेज के खिलाफ शिकायत फोन पर भी कर सकते हैं। आप द्वारा एक कॉल करने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी और इसके बाद आपको समाधान भी मिलेगा। पोस्टल डिपॉर्टमेंट ने इसके लिए सोमवार को एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जो फिलहाल यह नंबर तीन भाषाओं में काम करेगा।

1924 पर करनी होगी कॉल
पोस्टल डिपॉर्टमेंट ने टोल फ्री नंबर 1924 जारी किया। इस नंबर नीतिगत मसलों को छोड़कर अन्य शिकायतों का समाधान एक दिन में किया जायेगा। केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक भवन में इस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि फिलहाल तीन भाषार्ओं हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में यह हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। जल्द ही इसका विस्तार संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में करने की योजना है।

12 घंटे काम करेगी हेल्पलाइन डेस्क
भारतीय डाक हेल्पलाइन केंद्र डाक भवन में ही बनाया गया है। रविवार और छुट्टी के दिन को छोड़कर हेल्पलाइन सर्विस रोज सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक उपलब्ध होगी। इस पर शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता को 11 अंकों का एक टिकट नंबर दिया जायेगा जिससे वह बाद में अपनी शिकायत की स्थिति जान सकेगा। एक कार्यदिवस के अंदर शिकायत का समाधान नहीं होने की स्थिति में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल को पूरे विवरण के साथ इसका कारण बताना होगा।

पोस्टल डिपॉर्टमेंट शिकायतों के मामलें में आठवें नंबर पर
सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त करने के मामले में सरकारी विभागों/मंत्रालयों में पोस्टल डिपॉर्टमेंट आठवें नंबर पर है। यह आम लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है। पिछले महीने ट्विटर पर शुरू की गई शिकायत सर्विस पर पोस्टल डिपॉर्टमेंट के पास रोजाना 100 शिकायतें आ रही थीं। इसे देखते हुये अलग हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें

image