नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2021 09:14:51 pm
Anil Kumar
भारत ने पू्र्वी लद्दाख में किसी भी तरह के चीनी आक्रमण से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से हटाकर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किया है।
नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच लद्दाख (India China Border Dispute) क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बीते कई महीनों से तनाव चल रहा है। इस बीच तमाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अब उत्तराखंड से सटे इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार तिब्बत का दौरा किया और अरुणाच प्रदेश से सटे इलाकों का जायजा लिया। ऐसे में भारत-चीन के बीच तनाव अधिक बढ़ने की संभावना है।