10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में Corona मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख के पास, 5394 लोगों की मौत

भारत में Covid-19 से ठीक होने की दर में लगातार सुधार जारी है। अब कोरोना मृत्युदर 2.83% । पीएम मोदी ने कहा मानवता केंद्रित हो वैश्विक विकास।

2 min read
Google source verification
Coronavirus

भारत में Covid-19 से ठीक होने की दर में लगातार सुधार जारी है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण की वजह से नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या करीब 2 लाख हो गई है। जबकि 8400 के करीब नए मामले सामने आए हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) के आंकडों के मुताबिक भारत में कोविड-19 ( Covid-19 ) के मरीजों की संख्या एक लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि ठीक होने वाले भी बढ़े हैं और इनकी संख्या करीब 92,000 हो गई है। जबकि 5,394 लोगों की अभी तक इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है। रविवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे में 230 लोगों की महामारी से मौत हुई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के 8392 नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,90,535 पहुंच गई है।

Corona के बढ़ते मामलों के बीच राहत, 14 राज्यों में जंग जीतने वाले सक्रिय मरीजों से ज्यादा

जंग जीतने वालों की संख्या 48% से ज्यादा

ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 ( Covid-19 ) से ठीक होने की दर में सुधार हो रहा है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की दर 15 अप्रैल को 11.42% से सुधरकर तीन मई को 26.59% हुई। 18 मई को यह और सुधरकर 38.29% और अब यह दर 48% से ज्यादा है।

मुत्यु दर घटकर हुई 2.83%

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाली मृत्युदर घटकर 2.83% है। जबकि इसकी वैश्विक दर 6.19 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 की मृत्युदर 15 अप्रैल को जहां 3.30 प्रतिशत थी वहीं तीन मई को यह गिरकर 3.25 प्रतिशत हुई। जबकि 18 मई को इसमें और गिरावट आई और यह 3.15 प्रतिशत पर आ गई।

Lockdown 5.0 : पंजाब से तमिलनाडु तक की सरकारों ने इन शर्तों के साथ प्रतिबंधों में दी ढील

मानवता केंद्रित हो वैश्विक विकास

इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि विश्व समुदाय को विकास के मानवता केंद्रित पहलू पर अनिवार्य रूप से अपना ध्यान लगाना चाहिए। बेंगलुरु में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वैश्वीकरण पर चर्चा अब तक आर्थिक पहलू पर केंद्रित थी, लेकिन अब किसी देश द्वारा स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में की जाने वाली प्रगति पहले से कहीं ज्यादा मायने रखती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग