शीर्ष 5 ताकतवर पासपोर्ट में जर्मनी, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान और पोलैंड ।
नई दिल्ली । दुनिया के विभिन्न देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई है। आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स Arton Capital Passport Index के अनुसार, जर्मन पासपोर्ट सबसे ताकतवर है, जबकि 2018 और 2019 में जर्मनी दूसरे स्थान पर था। जर्मनी का मोबिलिटी स्कोर 137 है। भारत इस सूची में 61वें स्थान पर है। 2018 में अमरीका इस सूची में टॉप तीन में था, लेकिन अब वह 12वें पर है। पाकिस्तान के पासपोर्ट की रैंक 80 है। सिर्फ सात देशों में पाक के नागरिक बगैर वीसा के जा सकते हैं।
भारत के पासपोर्ट से 20 देशों में बिना वीसा यात्रा-
भारत की पासपोर्ट ताकत भी घटी है। भारत 13 स्थान गिरकर 61वें स्थान पर आ गया है। भारतीय पासपोर्ट से यात्रा पर 20 देशों में वीसा की जरूरत नहीं है। भारत का मोबिलिटी स्कोर 55 है। वहीं जर्मन पासपोर्ट धारक 100 देशों में बगैर वीसा के जा सकते हैं। चीन की रैंक 54 है। चीनी 23 देशों में बगैर वीसा के जा सकते हैं। अफगानिस्तान 83वें स्थान पर है।