27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के बांध का जवाब भारत अरुणाचल प्रदेश में डैम बनाकर देगा

Highlights. - भारत को बाढ़ और सूखे की स्थिति से बचाएगा नया बांध - ब्रह्मपुत्र नदी पर अरुणाचल प्रदेश में भारत‌ भी बनाएगा डैम - इस डैम पर 10 गीगावाट का पनबिजली संयंत्र भी स्थापित होगा  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Dec 02, 2020

china-to-build-a-major-dam-on-brahmaputra-river-in-tibet-1.jpg

नई दिल्ली.

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने के चीनी ऐलान के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। चीन के बांध के जवाब में सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा बांध बनाने का प्लान बनाया है। यहां 10 गीगावाट का हाइड्रो-पॉवर प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा। ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलकर भारत के अरुणाचल प्रदेश और नीचे सम से होकर बांग्लादेश तक बहती है। ऐसे में भारत का यह बांध पूर्वोत्तर को पानी की कमी और अचानक बाढ़ जैसे खतरों से बचाएगा।

जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार चीनी बांध के एडवर्स इफेक्ट को कम करने लिए अरुणाचल प्रदेश में एक बड़े डैम की जरूरत है। हमने इसके लिए सरकार के टॉप अथॉरिटी को प्रपोजल भेज दिया है। बांध बनने से ज्यादा पानी स्टोर करने की क्षमता होगी। हम चीन की किसी भी हरकत का जवाब दे सकेंगे।

सीजफायर का उल्लंघन, एक शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में बीएसएफ के सब- इंस्पेक्टर पाओटिन्सैट गुइते शहीद हो गए। पिछले पांच दिनों में दूसरी बार पाकिस्तान ने गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।