scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, UP-बिहार के लिए 5 जून से चलेंगी 24 पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट | Indian Railway: 24 Passenger Trains will run for UP-Bihar from June 5, see full list here | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, UP-बिहार के लिए 5 जून से चलेंगी 24 पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 02, 2021 10:38:08 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत यानी उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजरने वाली 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। इनमें दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, गया से किऊल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ताड़ीघाट, पटना से सहरसा आदि के बीच चलने वाली डेमू और मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

indian_rail.jpg

Indian Railway: 24 Passenger Trains will run for UP-Bihar from June 5, see full list here

नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से ट्रेनों का संचालन पहले की तरह नहीं हो पा रहा है, लेकिन, कोरोना संक्रमण के हालात में थोड़ा सुधार होने के साथ ही रेलवे समय-समय पर जरूरत के आधार पर ट्रेनों का संचालन लगातार कर रही है।

अब कोरोना की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे ने उन ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का निर्णय लिया है, जिन्हें कोविड-19 के चलते बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें
-

रेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत यानी उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजरने वाली 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। इनमें दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, गया से किऊल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ताड़ीघाट, पटना से सहरसा आदि के बीच चलने वाली डेमू और मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेल खंडों में पहले रद्द की जा चुकीं 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पहले की तरह ही निर्धारित रहेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81pari

5 जून से अगले आदेश तक चलेंगी ये ट्रेनें

1- 05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर
2- 05578/05579 दरभंगा-झंझारपुर
3- 03230/03229 सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू
4-09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू
5- 03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू
6- 03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर
7- 03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर
8- 03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर
9- 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर
10- 03368/03367 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर
11- 03316/03315 समस्तीपुर-कटिहार मेमू
12- 05247/05248 सोनपुर-छपरा मेमू

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81pbbi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो