16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एफटीआईआई पहुंची सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीम

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम आज भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पहुंची

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Aug 21, 2015

FTII

FTII

पुणे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम आज भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पहुंची। मंत्रालय की टीम वहां शिक्षकों, संस्थान के निदेशक और प्रदर्शनकारी छात्रों से बात कर समस्या के समाधान की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि संस्थान के छात्र चेयरमैन के पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि गजेंद्र चौहान की योग्यता संस्थान के चेयरमैन पद के योग्य नहीं है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीम का नेतृत्व एसएम खान कर रहे हैं। खान ने कहा कि उन्हें समस्या के समाधान की पूरी उम्मीद है। खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम खुले मन से विभाग के शिक्षकों, संस्थान के निदेशक और प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करने आए हैं। हमें उम्मीद है कि समस्या का हल होगा और 71 दिनों से जारी अंदोलन का अंत होगा। उधर ,एफटीआईआई के निदेशक प्रशांत पथरावे ने इस अफवाह का खंडन किया कि संस्थान में पुलिस कार्रवाई के दिन छात्रों द्वारा उनका घेराव किए जाने के बाद से वे छुट्टी पर चले गए हैं।

ये भी पढ़ें

image