16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेस्ले पर एक और मुसीबत, दूध पाउडर में निकले कीड़े!

घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है, दूध पाउडर लेक्टोजन के सेवन के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 17, 2015

lactogen powder

lactogen powder

नई दिल्ली। मैगी विवाद से
उबरने की कोशिशों जुटी नेस्ले इंडिया के लिए अब एक और समस्या पैदा हो गई है। नेस्ले
कंपनी के बच्चों के दूध पाउडर में कीड़े मिलने की शिकायत हुई है। घटना उत्तर प्रदेश
के गाजियाबाद की है। दूध पाउडर लेक्टोजन के सेवन के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो
गई।

बच्चे के परिवार का कहना है कि डिब्बे से कुछ कीड़े निकले। परिवार का
कहना है कि पाउडर में कुछ सांप जैसा था। शिकायत के बाद दुकान पर फूड एंड ड्रग्स
विभाग ने छापा मारा और नेस्ले के माल को जांच के लिए भेजा है।

इससे पहले भी
नेस्ले के दूध पाउडर से कीड़े निकलने की शिकायत हुई थी। वहीं शुक्रवार को नेस्ले ने
बताया था कि तीन लैब में जांच के दौरान मैगी सुरक्षित पाई गई है। जल्द ही इसे बाजार
में उतारा जाएगा। मैगी को तय मात्रा से अधिक लैड(सीसा) पाए जाने के बाद बाजार से
हटा दिया गया था।



अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें

image