15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: नायकू के बदले की फिराक में हिजबुल मुजाहिदीन, कश्मीर में बड़े हमले की रच रहा साजिश

जम्मू-कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमला ( Terror Attack ) आने वाले 15 दिनों के भीतर हो सकता है

2 min read
Google source verification
खुलासा: नायकू के बदले की फिराक में हिजबुल मुजाहिदीन, कश्मीर में बड़े हमले की रच रहा साजिश

खुलासा: नायकू के बदले की फिराक में हिजबुल मुजाहिदीन, कश्मीर में बड़े हमले की रच रहा साजिश

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में सक्रिय खूंखार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) रियाज नायूक की मौत के बाद एक बड़े आतंकी हमले ( Terror Attack ) की योजना बना रहा है।

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान हिजबुल लीडर नायकू ( Riyaz Naikoo ) को मार गिराया था, जिसका बदला लेने के लिए अब आतंकी संगठन घाटी में बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में है।

खुफिया सूत्रों ( intelligence sources ) से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला आने वाले 15 दिनों के भीतर भी हो सकता है।

हालांकि अभी तक हमले के लिए संभावित स्थान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

COVID-19: दिल्ली में कोरोना का तांडव, मंडोली जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट मिले कोरोना पॉजिटिव

हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्मीर में अचानक अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इन गतिविधियों में दक्षिण कश्मीर से किश्तवाड़ तक आतंकियों की आवाजाही शामिल है।

खूफिया जानकारी के अनुसार हिजबुल नेता अशरफ मौलवी आतंकवादियों को कमांड देने के लिए अनंतनाग से किश्तवाड़ में क्षेत्र की ओर निकला है।

इसके अलावा हिजबुल के लगभग पांच आतंकवादी गुरेज़ सेक्टर के पास देखे गए हैं, जो जल्द ही जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे।

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन अंसार गजावत उल हिंद ( AUGH ) और हिजबुल मुजाहिदीन ( HM ) के दो आतंकी मददगारों को दक्षिण कश्मीर के त्राल और अवंतीपोरा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

Weather Updates: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हो सकती है बारिश

अमरीका ने भारत को सौंपा अल कायदा का आतंकी इब्राहिम जुबैर, कई बड़ी वारदातों था शामिल

पुलिस ने यह जानकारी दी। ये दोनों आतंकियों को आश्रय, समर्थन और रसद प्रदान करने में संलिप्त थे। इसके अलावा ये दोनों संगठनों के आतंकवादियों को संवेदनशील जानकारियां देते थे।

गिरफ्तार आतंकी मददगारों की पहचान त्राल के सयार अहमद शाह और अवंतीपोरा के तनसीम उर्फ तनवीर अहमद शेख के रूप में की गई है।

गिरफ्तार दोनों संदिग्धों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने उनके खिलाफ त्राल और अवंतीपोरा के थानों में मामला दर्ज किया है।