scriptInternational Yoga Day 2021: Five Essential And Easy Yoga Poses To Rmove Tension And Keep Fit At Doing Work From Home | International Yoga Day: वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए पांच जरूरी और आसान योग | Patrika News

International Yoga Day: वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए पांच जरूरी और आसान योग

locationनई दिल्लीPublished: Jun 19, 2021 06:35:14 pm

Submitted by:

Anil Kumar

कोरोना काल में घर में बैठे-बैठे काम करने से लोग मानसिक तनाव के साथ-साथ शारीरिक समस्याओं से का सामना कर रहे हैं। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप घर बैठे-बैठे कुछ आसान योगासन कर सकते हैं।

international_yoga_day_2021_.jpg
International Yoga Day 2021: Five Essential And Easy Yoga Poses To Rmove Tension And Keep Fit At Doing Work From Home

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण जहां लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना की वजह से करोड़ों लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, अधिकतर कंपनियों के कर्मचारी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.