16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 2: काम पर लौटेंगे आईटी कर्मचारी, इन सेक्टर्स में भी मिलेगी छूट

IT Companies Get Relief : प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन समेत छोटे व्यवसाय से जुड़े लोगों को काम करने की इजाजत आईटी कंपनियां शुरुआती दौर में महज 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुला सकेंगी दफ्तर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Apr 15, 2020

it1.jpg

IT Companies Get Relief

नई दिल्ली। लॉकडाउन पार्ट 2 (Lockdown 2) कई सेक्टर के लिए खुशियां लेकर आया है। सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करके आईटी क्षेत्र को राहत दी है। इससे कर्मचारी वापस दफ्तर जा सकेंगे। हालांकि अभी महज 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स (E-Commerce) सर्विसेज शुरू करने पर भी मंजूरी दे दी गई है। इससे गिरती हुई अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकेगा।

सरकार ने नई गाइडलाइन्स (Guideline) में ऐसे लोगों को कामकाज की छूट दी है, जिनका रोज का काम प्रभावित हो रहा था। चूंकि आईटी सेक्टर (IT Sector) को काफी नुकसान हो रहा था, ऐसे में हालत को नियंत्रण में करने के लिए कंपनियों को आधे कर्मचारियों को बुलाकर काम करने की छूट दी गई है। ये व्यवस्था 20 अप्रैल के बाद से लागू होंगी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी ऐसी चीजों की मॉनिटरिंग जारी रखेंगे। अगर संक्रमण का खतरा दिखा तो वे इस रियायत को खत्म भी कर सकते हैं।

कूरियर सेवा को मिली हरी झंडी
भारत में ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन सामान मंगाते हैं। ऐसे में सरकार ने ई-कॉमर्स और कूरियर सेवाओं (Courier Service) दोबारा से बहाल किए जाने की अनुमति दी है। इससे लोग घर बैठे आसानी से सामान मंगा सकेंगे। डिलीवरी ब्वॉयज को काम करने की छूट होगी।

छोटे उद्यमियों को राहत
जिन लोगों का छोटा व्यवसाय हैं या निजी काम करते हैं, जैसे-बिजली मैकेनिक, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, कारपेंटर आदि। इन्हें भी लॉकडाउन में बाहर निकलने की इजाजत होगी। इससे इनकी आजीविका पर पड़ने वाला बुरा असर कम होगा।

साइट पर शुरू होंगे कंस्ट्रक्शन
लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसलिए उनकी रोजी-रोटी का हिसाब ठीक करने के लिए मनरेगा के तहत काम वालों को इजाजत दी गई है। इससे कुछ कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने की अनुमति होगी।