28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटीबीपी के महानिदेशक का दावा, छतरपुर के कोविड सेंटर में मरीजों का बेहतरीन इलाज हो रहा

Highlights आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल कहना है कि यहां पर मरीजों के लिए खास व्यवस्था की गई है। केंद्र के पास करीब 3 हजार रोगियों की व्यवस्था को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ITBP Director General

आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर सरकारी अस्पतालों में काफी मारामारी है। यहां पर लोगों को बेड नहीं मिल रहे है। वहीं निजी अस्पतालों में महंगा इलाज होने के कारण आम जनता त्रस्त हैं। ऐसे में छतरपुर में चल रहे कोविड सेंटर के बारे में आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल कहना है कि यहां पर मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में लगाता कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां पर बीते 24 घंटे में छह हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 121 लोगों की मौत हो चुकी है।

उनका कहना है कि यहां पर लगभग 550 मरीज भर्ती हैं। यहां पर ऐसे मरीज आ रहे हैं जो निजी और उच्च श्रेणी के अस्पतालों का खर्च नहीं उठा सकते। यहां पर ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है। केंद्र के पास करीब 3 हजार रोगियों की व्यवस्था को पूरा करने के लिए पर्याप्त डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट हैं।