9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहर ढाने की तैयारी में मसूद अजहर की पिंक आर्मी, महिलाओं के आतंकी दस्ते बना रहा है जैश-ए-मोहम्मद

खबरों के मुताबिक जैश अब लोगों में दहशत फैलाने के लिए महिलाओं की एक आतंकी फौज बना रहा है। इसके लिए वह महिलाओं को भर्ती कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग भी दे रहा है ।

2 min read
Google source verification
jaish e mohammad

कहर ढाने की तैयारी में मसूद अजहर की पिंक आर्मी, महिलाओं के आतंकी दस्ते बना रहा जैश-ए-मोहम्मद

नई दिल्ली। लम्बे समय तक शांत रहने के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अब नए तरीकों से आतंक फैलाने की कोशिश में लगा है। जैश का सरगना मसूद अजहर अब महिलाओं को हथियार बनाने की नई चाल चल रहा है। खबरों के मुताबिक जैश अब लोगों में दहशत फैलाने के लिए महिलाओं की एक आतंकी फौज बना रहा है। इसके लिए वह महिलाओं को भर्ती कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में इमरान खान, पूर्व महिला विधायक ने किया पांच अरब रुपये के मानहानि का मुकदमा

कहर ढ़ाएगी मसूद की पिंक फौज

अपने जेहादी और हिंसा फैलाने वाले मंसूबों का खुलासा करते हुए मसूद अजहर ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका 'अलकलाम' के जरिए अपना एक ऑडियो जारी किया है जिसमें महिलाओं को जेहाद के लिए भड़काते हुए मसूद ने महिलाओं से इस्लामिक जगत के विस्तार के लिए हथियार उठाने का आह्वान किया है। उसने इतिहास में जेहाद में महिलाओं की भागीदारी की कई मिसालें मौजूद होने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें- क्या एनडीए में सब कुछ सामान्य है ! जानें क्या है सियासी खेल

क्या कहा मसूद ने

मसूद अजहर ने अपने मेसेज के रूप में जारी किए गए ऑडियो क्लिप में दावा किया है कि इस्लाम में ऐसे कई मौके हैं जब महिलाओं ने जेहाद में भागीदारी की है और इस्लाम की रक्षा के लिए हथियार उठाये हैं। इससे अभी कुछ दिन पहले जैश ने जम्मू कश्मीर में रमजान के दौरान लागू युद्धविराम को भारत की कायरता और उसकी सरकार की मजबूरी बताते हुए फैसले का मजाक उड़ाया था। तब जैश के सरगना अजहर ने एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत सरकार को मजबूरी में सीजफायर लागू करना पड़ा है क्योंकि वह जानती थी कि उन्हें इस महीने में भारी नुकसान पहुंचने वाला है।

मसूद अजहर ने सीज फायर को कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के लिए अच्छा मौका बताया था ।बता दें कि लम्बे समय तक छिटपुट गतिविधियों को अंजाम देने के बाद एक जमाने में आतंक का दूसरा नाम रहे जैश जम्मू और कश्मीर में फिर से अपनी आतंकी गतिविधियों में तेजी लाने की कोशिश में है।