
डीडीसी चुनाव में 1,427 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में शनिवार सुबह सात बजे से जिला विकास परिषद चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में 1,427 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि पहले चरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 2,146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 7 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें कश्मीर संभाग में 3.72 लाख और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं।
जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश ं जिला विकास परिषद ( डीडीसी ) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं। पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयुक्त ने कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे सभी लोग मतदान केंद्र पर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
Updated on:
28 Nov 2020 08:18 am
Published on:
28 Nov 2020 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
