16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir : गुपकर घोषणा के खिलाफ सड़क पर उतरे डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता

गुपकर घोषणा के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन जारी। जम्मू-कश्मीर में यथास्थिति बनाए रखने की मांग।

less than 1 minute read
Google source verification
dogra front

गुपकर घोषणा के खिलाफ जम्मू में विरोध जारी।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में धारा 370 की बहाली को लेकर पीपल्स अलायंस फार गुपकर ( People Alliance for Gupkar) घोषणा के बाद से सियासी संकट सुलझने के बजाय और उलझ गई है। शनिवार को इस घोषणा के खिलाफ डोगरा फ्रंट ( Dogra Front ) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान फ्रंट के कार्यकर्ताओं गुपकर के खिलाफ नारे लगाए और जम्मू-कश्मीर में यथास्थिति बहाल रखने की मांग की।

डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने 15 अक्टूबर को पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच हुई बैठक और गुपकर घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

क्या है गुपकर घोषणा

दरअसल, गुपकर घोषणा में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए सभी सियासी दल मिलकर प्रयास करेंगे। इसकी पहली बैठक फारूक अब्दुल्ला के श्रीनगर स्थित आवास पर हुई थी। दूसरी बैठक श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के आवास पर हुई और फारूक अब्दुल्ला को गुपकर का अध्यक्ष चुना गया था।