नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। लगातार सीमापार से गोली और ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं। लेकिन भारतीय सेना नापाक हमले को नाकाम करने में जुटी है । ताजा मामला पुंछ जिले का है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी ग्रेनेड हमले को नाकाम कर दिया। इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
कथित तौर पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बालाकोट गांव में एक जिंदा मोर्टार दागे गए थे। लेकिन भारतीय जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मोर्टार को डिफ्यूज कर दिया। मोर्टार मेंढर सब-डिवीजन के बालाकोट गांव के पास जिंदा पड़ा मिला था।