
नई दिल्ली। इंटेलीजेंस इनपुट के बाद जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में 35 हजार जवानों की तैनाती और अमरनाथ यात्रा पर रोक के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर ( JeM terrorist Ibrahim Azhar ) घाटी में घुसपैठ की तैयारी कर रहा है। खबर है कि इब्राहिम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 15 आतंकियों के साथ दहशतगर्दी फैलाने की ट्रेनिंग ली है।
पाकिस्तान में हुई दहशतगर्दी की ट्रेनिंग
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि Masood Azhar का भाई इब्राहिम अजहर ( JeM terrorist Ibrahim Azhar ) अपने 15 आतंकी गुर्गों के साथ अलग अलग आतंकी कैंपों में देखा गया है। इसमें मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के आतंकी कैंप शामिल हैं। इन आतंकियों की ट्रेनिंग खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद इलाके में हुई है।
आतंकी निशाने पर अमरनाथ यात्रा
बता दें कि जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें अमरनाथ तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है। यात्रा को लेकर शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कहा कि इस तरह के इनपुट है कि यात्रा को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।
इंटेलीजेंस इनपुट से घाटी में खलबली
इंटेलीजेंस इनपुट के मद्देनजर कश्मीर में पहले हजारों की संख्या में अर्धसैनिक बल पहुंच चुके हैं। इंटेलीजेंस इनपुट में Amarnath yatra को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाने की बात कही गई है। इससे पहले सेना ने कहा कि इस तरह के इंटेलीजेंस इनपुट है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी यात्रियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।
Updated on:
04 Aug 2019 09:46 am
Published on:
03 Aug 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
