scriptजजपा के नेताओं ने की गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की | JJP leaders meet Home Minister Anil Vij, demand withdrawal of cases registered against farmers | Patrika News

जजपा के नेताओं ने की गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2020 08:35:52 am

Submitted by:

Dhirendra

 

जजपा के नेता गृह मंत्री अनिल विज से मिले।
सरकार से किसान हित में कदम उठाने की मांग की।

anil viz

जजपा के नेता गृह मंत्री अनिल विज से मिले।

नई दिल्ली। कृषि संबंधी कानूनों को लेकर किसान संगठनों की अपनी जिद पर अड़े रहने के साथ हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार की मुश्किलें भी कम होने की उम्मीद कम है। विपक्षी पार्टियों के साथ ही अब सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी ने भी सरकार पर किसानों के हितों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इस बात को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की।
https://twitter.com/ANI/status/1335013329543155714?ref_src=twsrc%5Etfw
जजपा भी किसानों के साथ

जजपा की राज्य इकाई के प्रमुख निशान सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। चौटाला ने बैठक के बाद कहा कि हमने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि किसानों के खिलाफ दर्ज मामले तुरंत वापस लिए जाएं। उन्होंने बताया है कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह यह मुद्दा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष उठाएंगे। चौटाला ने कहा कि जजपा किसानों की पार्टी है। हम सभी चौधरी देवी लाल की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और किसानों के साथ खड़ा होना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो