
खुद का हित साधने वाले लोग निकल जाएं तो कल हो जाएगा समझौता।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ जारी विवादों के बीच केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसान यूनियन के कुछ नेता चाहते हैं कि समस्या का समाधान हो। लेकिन इस राह में कुछ लोग रोड़ा बने हुए हैं। अगर यूनियन से वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोग बाहर निकल जाएं तो कल इसका समाधान हो जाएगा।
बैठक में मन बनकार आएं नेता
उन्होंने कहा कि वामपंथी, कांग्रेस और कुछ राजनीतिक दलों के लोग इस समस्या का समाधान नहीं होने दे रहे हें। इस मसले पर सरकार और किसानों के बीच जब पहली बैठक हुई थी तब उनके जो मुद्दे थे उन पर सरकार ने अमल करके उसमें संशोधन कर लिया था। सरकार ने शुरुआती मुद्दों पर लिखित में आश्वासन देने की भी बातें की थी। उसके बाद से किसान संगठनों के नेताओं ने रुख बदल लिया। तभी से कुछ राजनीतिक लोग इस आंदोलन पर हावी हैं। हमें उम्मीद है कि कल किसान संगठनों के नेता समाधान निकालने की सोच बनाकर बैठक में शामिल होंगे।
Updated on:
18 Jan 2021 01:14 pm
Published on:
18 Jan 2021 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
