
हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ने दी हमले की धमकी, सोशल मीडिया पर ऑडियो किया वायरल
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के दुर्दांत आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू ने नया ऑडियो जारी कर बड़े हमले की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल आतंकी नायूक के इस ऑडियो से ने हड़कंप मचा दिया है। दस मिनट के इस ऑडियो में उसने जेल स्टाफ को धमकी दी है। उसने कहा कि अब हम पूरी पॉवर के साथ सियासी बंदियों के मुद्दे पर काम करेंगे। यही नहीं आतंकी ने यह भी कहा कि अगर जेल स्टाफ बंदियों को प्रताड़ना देना जारी रखता है, तो उनके घर पहुंचकर उनसे निबटा जाएगा।
वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करें युवा
इस ऑडियो में रियाज कश्मीरी युवकों को संबाधित करते हुए कहा रहा है कि अगर इंडियन आर्मी उन पर मुखबीरी करने के लिए दबाव डालती है तो वह भी अपना वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करें। नायकू ने कहा कि भारत एक छद्म युद्ध की रणनीति के तहत युवाओं को बड़ी सरलता के साथ ड्रग्स मुहैया करा रहा है। आपको बता दें कि आतंकी नायकू का यह ऑडियो पुलवामा में हुई 27 साल के युवक के राष्ट्रीय रायफल्स के शादीमार्ग स्थित कैंप में टॉर्चर की घटना के बाद आया है।
बेहोश होने तक की मारपीट
दरअसल, यह घटना 4 फरवरी की है। इसमें तौसीफ अहमद वानी नाम के एक युवक ने आरोप लगाया कि वह आर्मी कैंप में मेजर शुक्ला से मिलने गया था, आर्मी के कुछ जवानों ने उसके साथ तब तक मारपीट की तब तक वह बेहोश नहीं हो गया। आपको बता दें कि हिज्बुल का यह आतंकी रियाज नायकू साल 2016 में उस समय सुरक्षा एजेंसियों के राडार में आ गया, जब बुरहान वानी की मौत हुई थी।
Updated on:
07 Feb 2019 08:56 am
Published on:
07 Feb 2019 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
