9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, सर्च आॅपरेशन जारी

रविवार देर रात कुपवाड़ा के हंडवारा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया।

2 min read
Google source verification
news

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में बाहरी नमाजियों पर लगाया बैन, नहीं पढ़ सकेंगे नमाज

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। रविवार देर रात कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। हालांकि आतंकी किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा है, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

कश्मीर के बड़गाम में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला, जवान गंभीर रूप से घायल

लिंचिंग के आरोपियों को सम्मानित करने पर छलका यशंवत का दर्द, कहा- 'मैं नालायक बेटे का लायक बाप'

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर जाकर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की कहा। इस पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की। बता दें कि इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर के बड़गाम में सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यह घटना बड़गाम जिले के हैदरपुरा क्षेत्र में घटी थी। इस घटना के बाद सुरक्षाबल क्षेत्र में लगातार सर्च आॅपरेशन चल रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली व यूपी समेत 13 राज्यों में भारी बारिश, अलर्ट पर एनडीआरएफ

दरअसल, इससे पहले शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में एक गांव में सर्च आॅपरेशन दौरान भीड़ के पथराव करने से सुरक्षाबलों द्वारा की गई कथित गोलीबारी में एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सर्च आॅपरेशन सुरक्षाबलों ने कुलगाम में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद शुरू किया था। जिसमें सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र को चारों ओर से घेरने के दौरान हावुरा और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों ने आतंकवाद रोधी अभियान को बाधित करने का प्रयास किया गया था।