
कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, 2 सीआरपीएफ जवान समेत 5 घायल
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यहां आतंकियों ने शेर बाघ पुलिस स्टेशन के पास ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में दो सीआरपीएफ जवान के अलावा तीन नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया। वहीं, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार हॉस्पिटल में घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को एक ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार दमहल हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस के एक दल पर ग्रेनेड फेंका। अधिकारी ने कहा कि लेकिन आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा जिससे तीन राहगीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जबकि तीन दिन पूर्व जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक सैनिक घायल हो गया था। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि विस्फोट मेंढर सेक्टर में हुआ। आपको बता दें कि पाक समर्थित आतंकी जम्मू-कमश्मीर में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीमा पर पाक सेना इन आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराती है। इसके लिए पाक सेना बाकायदा इन घुसपैठियों को कवरिंग फायर देकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान के इन मंसूबों के हर बार नाकाम करते आए हैं।
Updated on:
31 Jan 2019 06:01 pm
Published on:
31 Jan 2019 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
