26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- निम्न स्तर की राजनीति न करें

Highlights केजरीवाल ने कहा, पंजाब सीएम के पास कृषि कानूनों को रोकने के लिए कई अवसर थे। दिल्ली के नौ स्टेडियमों को जेलों में तब्दील नहीं होने दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल।

नई दिल्ली। केन्द्र के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर जमकर बरसे। केजरीवाल का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पास कृषि कानूनों को रोकने के लिए कई अवसर थे। मगर उन्होंने ऐसा होने नहीं दिया।

पंजाब के सीएम ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैंने दिल्ली में काले कानूनों को पारित किया है। इस नाजुक स्थिति में वह निम्न स्तर की राजनीति कैसे कर सकते हैं? ये केंद्र के कानून हैं। ये किसी राज्य सरकार के ऊपर नहीं है कि ये लागू करेगी या नहीं करेगी। अगर ऐसा होता तो देश के किसान केंद्र के साथ बातचीत क्यों करते।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कैप्टन साहब के आरोप के पीछे का कारण यह है कि हमने दिल्ली के नौ स्टेडियमों को जेलों में तब्दील नहीं होने दिया। केंद्र की योजना किसानों को इन स्टेडियमों में रखने की थी। वे मुझे परेशान कर रहे हैं क्योंकि मैंने उन्हें जेल बनाने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब क्या इन्हीं लोगों का आप पर दबाव है जो आप मुझपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। BJP से दोस्ती है या कोई और दबाव?