12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

केरल: पीएम मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, आर्थिक मदद की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खराब मौसम के चलते शनिवार को यहां हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण रद्द कर दिया गया।

Google source verification

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खराब मौसम के चलते शनिवार को यहां हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया। फिर मौसम सुधरने के बाद सर्वे शुरू किया गया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख व घायल होने वालों को 50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है। आपको बता दें कि नदियों में तेज उफान और भूस्खलन के चलते हुए हादसों में शनिवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच चुकी है, जबकि तीन लाख लोगों को मजबूरन 2,000 राहत शिविरों में शरण लेना पड़ा है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंचे मोदी के साथ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन और अन्य शीर्ष अधिकारी थे। कोच्चि से शनिवार को दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री राज्य के हालात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।