
Kerala: Pregnant Elephant की मौत केस में Environment Ministry का बयान, गलती से खाया पटाखों से भरा फल
नई दिल्ली। केरल में गर्भवती हथिनी की मौत ( Pregnant elephant killed in Kerala ) के मामले में पर्यावरण मंत्रालय ( Ministry of Environment ) से जानकारी सामने आई है। पर्यावरण मंत्रालय ( (Environment Ministry ) का बयान सामने आया है। पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हथिनी ( Pregnant elephant ) को पटाखों से भरा अनानास खिलाया नहीं गया, बल्कि उसने गलती से उसको खा लिया। मंत्रालय ने कहा कि खेतों से जंगली जानवरों को भगाने के लिए किसान व स्थानीय लोग कई बार अवैध तरके से पटाखों या विस्फोटक पदार्थों से भरे फलों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि हथिनी ने गलती से पटाखों से भरा फल खा लिया होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों केरल के मलप्पुरम ( Malappuram )
में एक गर्भवती हथिनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि केरल ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह मामला काफी तूल पकड़ गया था। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही पर्यावरण मंत्रालय ने इस मामले में लगातार केरल सरकार के संपर्क में रहने की बात कही। इस बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हथिनी की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या झूठी खबर न फैलाने की अपील की। वहीं, केरल सरकार की ओर से इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। हथिनी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गर्भवती हथिनी के मुंह में गहरी चोट आई थी। जिसकी वजह पटाखों से भरा अनानास खाया जाना बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे। इस दौरान मेनका गांधी ने राहुल से पूछा था कि इस घटना पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं गई। मेनका गांधी ने यह भी कहा था कि राहुल ने खुद वायनाड चुनी थी और आराम से जीत कर आए। अब जब खुद चुना है तो, बजाए कि वो पूरे देश को ठीक करें, वो अपने क्षेत्र को पहले ठीक करें।
Updated on:
08 Jun 2020 08:52 pm
Published on:
08 Jun 2020 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
