scriptKerala Gold Smuggling Case : पूर्व प्रधान सचिव ने जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा | Kerala Gold Smuggling Case : Former Principal Secretary Knocks High Court For Bail | Patrika News
विविध भारत

Kerala Gold Smuggling Case : पूर्व प्रधान सचिव ने जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अक्टूबर में शिवशंकर को गिरफ्तार किया था।
पूर्व नौकशाह गोल्ड स्मगलिंग मामले में जमानत लेने में अभी तक नाकाम रहे हैं।

Nov 20, 2020 / 01:13 pm

Dhirendra

kerala high court

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अक्टूबर में शिवशंकर को गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली। केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में नाम आने के बाद गिरफ्तार प्रदेश के सीएम के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अक्टूबर में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक अस्पताल से केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में शिवशंकर को अभी तक जमानत नहीं मिली है। अब उन्होंने एक याचिका दायर कर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट से जमानत देने की अपील की है।
https://twitter.com/ANI/status/1329676000209211393?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले 22 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने केरल उच्च न्यायालय को बताया था कि सोने की तस्करी मामले में पूर्व प्रमुख सचिव की हिरासत की सघन जांच जरूरी है। ईडी ने कहा कि शिवशंकर के ताड़ स्वप्ना सुरेश और अन्य लोगों के साथ जुड़े हैं। यह मामला गंभीर आर्थिक अपराधों की श्रेणी में आता है।
3 एजेंसियां कर रही हैं जांच

बता दें कि ED, सीमा शुल्क और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) राजनयिक चैनल के माध्यम से सोने की तस्करी में शिवशंकर की भूमिका की जांच कर रही हैं।

Home / Miscellenous India / Kerala Gold Smuggling Case : पूर्व प्रधान सचिव ने जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो