18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kerala Local Body Election : अंतिम चरण में सीएम पी विजयन ने कन्नूर में डाला वोट, मतगणना 16 दिसंबर को

  सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का सख्त पहरा। बुधवार को आएगा निकाय चुनाव परिणाम।

less than 1 minute read
Google source verification
p vijyan

केरल स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करते सीएम पी विजयन।

नई दिल्ली। केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ( CM P Vijyan ) ने कन्नूर के पिनारयी में एक मतदान केंद्र पर स्थानीय निकाय चुनाव ( Local Body Election ) के अंतिम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज सुबह से मलप्पुरम सहित कई जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिस मतदान जारी है। चुनाव के बाद मतगणना 16 दिसंबर को होगी। स्थानीय निकाय चुनाव को केरल के सीएम में विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है।

8 दिसंबर को हुआ था पहले चरण का मतदान

बता दें कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पांच जिलों में दूसरे चरण का मतदान 10 दिसंबर को हुआ था। पहले चरण के चुनाव में मंगलवार को पांच जिलों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 72.7 फीसदी मतदान हुआ था। तिरुवनंतपुरम में 69.76 फीसदी, कोल्लम में 73.41 फीसदी, पठानमथिट्टा में 69.70 फीसदी, अलप्पुझा 77.23 प्रतिशत और इडुक्की 74.56 प्रतिशत, कोल्लम निगम में मतदान 59.73 प्रतिशत रहा। 16 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।