
केरल स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करते सीएम पी विजयन।
नई दिल्ली। केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ( CM P Vijyan ) ने कन्नूर के पिनारयी में एक मतदान केंद्र पर स्थानीय निकाय चुनाव ( Local Body Election ) के अंतिम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज सुबह से मलप्पुरम सहित कई जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिस मतदान जारी है। चुनाव के बाद मतगणना 16 दिसंबर को होगी। स्थानीय निकाय चुनाव को केरल के सीएम में विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है।
8 दिसंबर को हुआ था पहले चरण का मतदान
बता दें कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पांच जिलों में दूसरे चरण का मतदान 10 दिसंबर को हुआ था। पहले चरण के चुनाव में मंगलवार को पांच जिलों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 72.7 फीसदी मतदान हुआ था। तिरुवनंतपुरम में 69.76 फीसदी, कोल्लम में 73.41 फीसदी, पठानमथिट्टा में 69.70 फीसदी, अलप्पुझा 77.23 प्रतिशत और इडुक्की 74.56 प्रतिशत, कोल्लम निगम में मतदान 59.73 प्रतिशत रहा। 16 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
Updated on:
14 Dec 2020 09:00 am
Published on:
14 Dec 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
