
सीएम मनोहर लाल खट्टर
नई दिल्ली। हरियाणा में करनाल जिले के कैमला गांव में प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘किसान महापंचायत’ के कार्यक्रम स्थल पर जमकर तोड़फोड़ की। यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर लोगों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के लाभ बताने की कोशिश करने वाले थे।
इससे पहले पुलिस ने कैमला गांव में किसानों के मार्च को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। मगर प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गए और ‘किसान महापंचायत’ कार्यक्रम में रुकावट डाली।
उन्होंने मंच को क्षतिग्रस्त कर डाला। कुर्सियां, मेज और गमले भी तोड़ डाले। किसानों ने अस्थायी हेलीपेड का नियंत्रण भी अपने हाथों में ले लिया। यहां पर सीएम का का हेलीकॉप्टर उतरना था। भाजपा नेता रमण मल्लिक के अनुसार बीकेयू नेता गुरनाम सिंह चरूनी के कहने पर किसानों ने यह तोड़फोड़ की। इस कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। किसान काले झंडे लिए हुए थे और भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैमला गांव की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।
Updated on:
10 Jan 2021 05:07 pm
Published on:
10 Jan 2021 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
