
lalit modi
नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा
मदद किए जाने के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। एक टीवी चैनल के अनुसार सुषमा
ने अक्टूबर 2014 में लंदन के एक होटल में ललित मोदी से मुलाकात की थी। इसी दौरे पर
उन्होंने ब्रिटिश सांसद कीथ वाज और गोपी हिंदुजा से भी मुलाकात की थी।। ललित मोदी
को ट्रेवल वीजा दिलाने के मामले में कीथ वाज का नाम भी शामिल है।
अब सवाल उठ
रहा है कि सुषमा ने वाज को मुलाकात के दौरान यह तो नहीं बताया कि सरकार ललित मोदी
के पासपोर्ट को बहाल करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील नहीं करेंगी। कीथ वाज
और हिंदुजा से सुषमा ने केंसिग्टन के एक होटल में मुलाकात की थी। वाज के ईमेल
ब्रिटेन में लीक होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। वाज पर हिंदुजा भाइयों को भी
ब्रिटिश नागरिकता दिलाने में मदद करने का आरोप है।
रूपर्ट मर्डोक ने लीक किए
ईमेल
वहीं ललित मोदी ने ईमेल लीक करने के लिए मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक को
जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहाकि, ब्रिटिश लेबर पार्टी नेता कीथ वाज और सुषमा
स्वराज की मदद से ट्रेवल वीजा मिला था। इस दौरान ईमेल के जरिए जो भी बातचीत हुई उसे
मर्डोक ने गोेपनीय तरीके से हासिल किया और फिर न्यूज के रूप में इस्तेमाल किया।
गौरतलब है कि ललित मोदी मामले की रिपोर्ट सबसे पहले मर्डोक के अखबार संडे टाइम्स ने
ही छापी थी।
राजे, पवार और शुक्ला ने भी की मदद
एक इंटरव्यू में
उन्होंने स्वीकार किया कि, सुषमा स्वराज, उनके पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी
उनके करीबी हैं। इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया,
एनसीपी प्रमुख शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी मदद
की। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम पर पीछा करने का आरोप लगाया।
Published on:
17 Jun 2015 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
