29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“शराब की लत छुड़ाने के लिए भांग से हटाना होगा बैन”

लोकसभा में ओडिशा के सांसद तथागत सतपति ने देश में लोगों में शराब की लत लगने के पीछे एक अजीब तर्क दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 11, 2015

bjd mp tathagata satpathy

bjd mp tathagata satpathy

भुवनेश्वर। बिहार में शराब पर बैन लगा दिया गया है। अब लोगों में इसकी लत को लेकर तरह-तरह के तर्क और बयानवाजी हो रही है। लोकसभा में ओडिशा के सांसद तथागत सतपति ने देश में लोगों में शराब की लत लगने के पीछे एक अजीब तर्क दिया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह भांग पर लगा प्रतिबंध है। तथागत ने गुरुवार को लोकसभा में इस तर्क के साथ भांग पर लगा बैन हटाने की मांग भी रखी।

बीजू जनता दल से सांसद पहले भी भांग के समर्थन में मांग उठा चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांवों में बुजुर्ग लोग नैचरल गांजा पीते आ रहे हैं। लेकिन आज वैसी प्राकृतिक चीजों पर बैन लगाया जा रहा है, जिसे लोग भगवान शंकर के वक्त से पीते आ रहे हैं। ऐसा करके असल में हमने उन लोगों को शराब की शरण में जाने को मजबूर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पवित्र शहर पुरी में भांग नशे का सबसे आम साधन था। आप इसे सड़कों के किनारे से भी ले सकते थे। यह कानूनी तौर पर यहां मिलता है। यह वाराणसी में भी मिलता है। आपने इसे गैर कानूनी करार दे दिया और शराब ने इसकी जगह ले ली। तथागत ने कुछ राज्यों में शराब बैन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इससे शराब माफिया को मदद मिल रही है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader