बीजू जनता दल से सांसद पहले भी भांग के समर्थन में मांग उठा चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांवों में बुजुर्ग लोग नैचरल गांजा पीते आ रहे हैं। लेकिन आज वैसी प्राकृतिक चीजों पर बैन लगाया जा रहा है, जिसे लोग भगवान शंकर के वक्त से पीते आ रहे हैं। ऐसा करके असल में हमने उन लोगों को शराब की शरण में जाने को मजबूर कर दिया है।