
केंद्र सरकार की ओर से शराब बिक्री की मंजूरी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से ठेकों के बाहर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं। ऐसे हालात ना बनें, इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वीरवार से पंजाब में शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जा रही है। इस दौरान शराब की होम डिलिवरी की सुविधा भी दी जाएगी। पंजाब सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। अब 7 मई यानी कल से घर बैठे शराब के मनपसंद ब्रांड को ऑर्डर किया जा सकेगा। डिलिवरी घर पर ही की जाएगी।
दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक होगी होम डिलीवरी
शराब की होम डिलिवरी के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं। नियमों के अनुसार- शराब के ठेके 7 मई से सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान शराब के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस आदेश से जुड़ी फाइल को मंजूरी दे दी है। गौर हो, शराब व्यापारियों ने पंजाब सरकार से होम डिलीवरी के लिए अनुमति मांगी थी। ऐसा ना किए जाने पर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग की थी।
शराब की बिक्री ना होने पर राज्य को हो रहा था 500 करोड़ का नुकसान
लॉकडाउन के कारण पंजाब में शराब की बिक्री पर भी पाबंदी थी। ऐसे में राज्य को 500 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री कैप्टनअमरिंदर सिंह ने ही सबसे पहले केंद्र को शराब के ठेके खोलने की अनुमति का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों में शराब की बिक्री को मंजूरी दी गई थी।
घरों में पहुंचाया जाएगा राशन
शराब के साथ-साथ पंजाब सरकार ने राशन की होम डिलिवरी को भी मंजूरी दी है। घर की जरूरी चीजों की होम डिलिवरी भी दोपहर 1 से शाम 6 बजे के बीच की जाएगी।
Updated on:
06 May 2020 05:03 pm
Published on:
06 May 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
