पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आने वाले दिनों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह पश्चिमी तट और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसके अलावा दक्षिण भारत में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के कारण उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी बारिश होगी। मानसून का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के क्षेत्रों में दिखाई देगा।