17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं मिला वाहन तो मुंह पर मास्क लगाकर इलाज कराने गधे पर बैठकर पहुंचे अस्पताल, फोटो हुई वायरल

Highlights - Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी बंद कर दिया गया -भारतीय रेल ने सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। -जिलों भर में भी वाहनों का आना जाना पूरी तरह बंद कर दिया गया है

2 min read
Google source verification
नहीं मिला वाहन तो मुंह पर मास्क लगाकर इलाज कराने गधे पर बैठकर पहुंचे अस्पताल, फोटो हुई वायरल

नहीं मिला वाहन तो मुंह पर मास्क लगाकर इलाज कराने गधे पर बैठकर पहुंचे अस्पताल, फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Locakdown) के लगातार सामने आते मामलों के बीच देशभर को लॉकडाउन (21 Days Lockdown) कर दिया गया है। कोरोना के अब तक देश में 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंगलवार को रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउनत (Lockdown) का ऐलान किया। उन्होंने इस लॉकडाउन को कर्फ्यू जैसा ही बताया। इसके चलते कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी बंद कर दिया गया है। भारतीय रेल ने सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनों, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन बंद कर दिया गया है। जिलों भर में भी वाहनों का आना जाना पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस बीच एख अजब गजब मामला सामने आया है। पहाड़गढ़ ब्लॉक से 6 किलोमीटर दूर स्थित सागोरियापुरा गांव में रहने वाले बीमार बुद्धा कुम्हार (65) को जब कोई वाहन नहीं मिला तो वह गुरुवार को अपने गधे (Reached Hospital on donkey) पर बैठकर पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वृद्ध को देखकर पहाड़गढ़ के बाजार में सभी लोग चौक गए। बाद में पता चला कि यह उनकी मजबूरी थी। डॉक्टर्स से चेकअप कराकर और दवाई लेकर वृद्ध गांव लौट गए।


राशन की दुकान खुलते ही लग गई भीड़

वहीं इसे अलावा करैरा क्षेत्र के आदर्श गांव सिरसौद में गुरुवार सुबह शासकीय उचित मूल्य की दुकान राशन वितरित करने के लिए खोली गई। इसकी सूचना मिलते ही राशन लेने के लिए गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। हालात ये थी कि सैकड़ों की संख्या में लोग राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को दूर-दूर खड़ा होकर राशन लेने की समझाइश दी। दूर-दूर बैठे ग्रामीणों ने अपना नंबर आने पर राशन लिया।