नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 12:40:19 pm
Saurabh Sharma
दिल्ली में लॉकडाउन को 6 दिनों के लिए अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा जा रहा है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए केसों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे दिल्ली सरकार लॉकडाउन को बढ़ा सकती है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन की मियाद को और 6 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को 6 दिनों के लिए अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा जा रहा है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए केसों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे दिल्ली सरकार लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए केस आ चुके हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।