scriptदिल्ली: रसोई गैस 50 रुपये हुआ महंगा, दाम में तीसरी बार हुई बढ़ोतरी | LPG has become costlier by Rs 50 | Patrika News

दिल्ली: रसोई गैस 50 रुपये हुआ महंगा, दाम में तीसरी बार हुई बढ़ोतरी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 14, 2021 10:58:19 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

ये नई कीमतें रविवार रात 12 बजे से लागू हो रही हैं।
कीमत 719 से बढ़कर 769 रुपये तक पहुंच जाएगी।

cylinder price
नई दिल्ली। दिल्लीवालों को एकबार दोबारा से महंगाई का झटका लगा है। सोमवार से राजधानी में रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 719 से बढ़कर 769 रुपये तक पहुंच जाएगी। ये नई कीमतें रविवार रात 12 बजे से लागू हो रही हैं।
देश के इस दिग्गज नेता की अचानक बिगड़ी तबीयत, मंच पर चक्कर खाकर गिरे

दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर (14.2 kg) की कीमतों में 50 रुपये का उछाल आया है। बीते साल दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में यह तीसरी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले 4 फरवरी को भी सिलेंडरों के दाम में 694 रुपये की वृद्धि कर 719 रुपये कर दी गई थी।
एलपीजी की कीमतों को लेकर ऐसे वक्त में देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गौरतलब है कि तेल और गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों, रुपये की डॉलर के मुकाबले कीमतों को देखकर दाम तय करती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो