
,,
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ( Uddhav Thackeray Government ) में मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की खबर के बाद अब कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल ( Congress MLA Kailash Gorantyal )
ने भी इस्तीफा दे दिया है।
कैलाश गोरंट्याल ( Kailash Gorantyal ) जालना से कांग्रेस विधायक ( Congress MLA ) है। बताया जा रहा है कि सरकार में मंत्री न बनाए जाने से नाराज गोरंट्याल ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है।
गोरंट्याल ने कहा कि वह तीसरी बार विधायक चुने गए हैं और उन्होंने लोगों को खूब काम किया है, बावजूद इसके उनको मंत्री नहीं बनाया गया।
दरअसल, महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से विधायकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इससे पहले मंत्री न बनाए जाने से नाराज पुणे के विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों ने एक जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।
इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे भी मंत्री न बनाए जाने से नाराज है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महाअघाड़ी में बगावत के सुर उठने लगे हैं।
इससे पहले शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) के मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आई थी। सत्तार के इस्तीफे की खबर से शिवसेना ( Shiv sena ) में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) को नहीं, बल्कि अपना इस्तीफा शिवसेना ( Shiv sena ) को भेजा है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल सत्तार इससे पहले कांग्रेस में थे, जिसके बाद वह शिवसेना में शामिल हो गए थे। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था, जिसमें सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं।
Updated on:
05 Jan 2020 10:06 am
Published on:
05 Jan 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
