
कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र से अच्छी खबर, मरीजों के रिकवरी रेट में बड़ा सुधार
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Maharashtra ) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बीच महाराष्ट्र लगातार देश का ऐसा पहला राज्य बना हुआ है, जहां कोरोना मरीजों ( Corona patients ) की संख्या सबसे अधिक है।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के 2,345 नए केस मिले हैं। जिसके बाद यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41,642 हो गई। जबकि 64 लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं।
कोरोन के बढ़ते केसों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ( Maharashtra Health Department ) के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि राज्य में कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) के मरीजों की रिकवरी दर 28% तक बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह रिवाइज्ड डिस्चार्ज पॉलिसी ( Revised discharge policy ) की वजह से संभव हो सका है।
नई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 11,726 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर में लगातार हो रहे सुधार का ही नतीजा है कि गुरुवार को 1,408 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को 4.21% की तुलना में मृत्यु दर में 3.49% की कमी आई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA) महाराष्ट्र के अध्यक्ष और हेल्थ एक्सपर्ट अविनाश भोंडवे ने बताया कि संशोधित डिस्चार्ज नीति के कारण मरीजों की रिकवरी दर में सुधार हुआ है।
हालांकि, ये मरीज कोविड—19 से भले ही रिकवर कर चुके हों, लेकिन वायरल संक्रमण से अभी इनका ठीक होना बाकि है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को कम से कम अगले सात दिनों के लिए इन रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है।
Updated on:
22 May 2020 04:58 pm
Published on:
22 May 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
