नई दिल्लीPublished: May 24, 2021 10:36:54 pm
Mohit sharma
महाराष्ट्र में बाल चिकित्सकों और कोरोना टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि मानसून से पहले बच्चों को फ्लू का टीका लगाया जाए।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) इस समय कहर बरपा रही है, इसके साथ ही ब्लैक फंगस ( Black fungus ) जैसी बीमारियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोविड और फंगस जैसी महामारियों से बचाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र ( Government of Maharashtra ) में बाल चिकित्सकों और कोरोना टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि मानसून से पहले बच्चों को फ्लू का टीका लगाया जाए। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना और फ्लू के शुरु आती लक्षण काफी हद तक एक जैसे होते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फ्लू के इलाज से कोरोना के संभावित खतरे को टालने में काफी मदद मिलेगी।